बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री... दो साल पहले तक धीरेंद्र शास्त्री को कोई नहीं जानता था... लेकिन पिछले कुछ महीने से धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। और ऐसे ही एक और संत है गुरुशरण महाराज.. इन्हें आप पंडोखर सरकार के नाम से पहचानते होंगे.. दोनों के दरबार लगते हैं और दोनों चिट्ठियों के जरिए लोगों की तकलीफ और परेशानियां बताते हैं.. आखिरकार इन दोनों के पास ऐसी कौन सी विद्या है जिसके जरिए ये मन की बात जान लेते हैं....